रोहित-विराट ने दिलाई जीत, लेकिन गिल की जुबां पर ये दो नाम, दे रहे जीत का श्रेय

रोहित-विराट ने दिलाई जीत, लेकिन गिल की जुबां पर ये दो नाम, दे रहे जीत का श्रेय


Last Updated:

Shubman Gill on Rohit Sharma Virat Kohli: शुभमन गिल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की. हालांकि प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनका फोकस हार्षित राणा और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी पर ज्‍यादा नजर आया.

ख़बरें फटाफट

शुभमन गिल की कप्‍तानी में आज भारत पहला वनडे जीता.

नई दिल्‍ली. भारतीय की वनडे टीम के कप्‍तान शुभमन गिल पर्थ और एडिलेड के बाद सिडनी में भी बल्‍ले से कोई कमाल दिखा पाने में फेल हो गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली की धुआंधार पारियों के दम पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सिडनी में वापसी का कोई मौका नहीं मिला और भारत ने यह मैच नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बाद हर कोई फैन विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. उधर, कप्‍तान शुभमन गिल जीत का श्रेय हर्षित राणा और कुलदीप यादव जैसे बॉलर्स को देते नजर आए.

शुभमन गिल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान विराट और रोहित की जमकर तारीफ की. गिल ने कहा कि टीम में यह दो सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनसे वो किसी भी वक्‍त जरूरत पड़ने पर सलाह लेने से पीछे नहीं हटते. इसके बाद गिल ने सिडनी मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को बयां करते हुए कहा, ‘हमारा खेल लगभग परफेक्ट था. उन्होंने (ऑस्‍ट्रेलिया ने) अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने बीच के ओवरों में वापसी की और फिर हर्षित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह देखना काफी सुखद था. हम इससे खुश हैं कि कैसे हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में आए और फिर तेज गेंदबाजों ने आकर अहम विकेट लिए.

कप्‍तान शुभमन गिल ने आगे कहा कि हर्षित ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीच के ओवरों में आकर हमारे लिए तेज गेंदबाजी करते हैं. ऐसी पिचों पर आपको उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है. कप्‍तान ने विराट और रोहित के आज के प्रदर्शन पर कहा कि वे कई सालों से ऐसा कर रहे हैं. उन दोनों को बल्लेबाजी करते देखना बहुत खुशी होती है, खासकर जब वे दोनों पारी का अंत करते हैं. हर्षित राणा ने आज मैच में चार विकेट हॉल अपने नाम किया. हर्षित ने करीब 9 ओवर गेंदबाजी की और 4.50 की इकनॉकी से 39 रन दिए. वहीं, कुलदीप यादव ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्‍होंने बीच के ओवर्स में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को खूब परेशान किया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

रोहित-विराट ने दिलाई जीत, लेकिन गिल की जुबां पर ये दो नाम, दे रहे जीत का श्रेय



Source link