नीति आयोग के सहयोग से तैयार किए गए विकसित मध्यप्रदेश @ 2047 के दृष्टि पत्र का विमोचन एक नवम्बर को होगा। इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में इन्वेस्ट एमपी और एमपी ई सेवा पोर्टल भी लांच किए जाएंगे। इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रोग्राम होंगे जिस
.
प्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल और प्रदेश के अन्य जिलों में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को सुबह 11 बजे विकसित मध्यप्रदेश @ 2047 के दृष्टि पत्र का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही एमपी ई सेवा एवं इन्वेस्ट एमपी पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद शाम को कल्चरल प्रोग्राम होंगे। राजधानी के लाल परेड मैदान पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम होंगे। एक नवम्बर को मंचीय कार्यक्रम, विरासत से विकास केंद्रित ड्रोन शो, सुगम संगीत के लिए फेमस कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और आतिशबाजी की जाएगी।
महाराजा विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा
दो और तीन नवम्बर को स्वसहायता समूह और प्रदेश के प्रतिष्ठित शिल्पियों की आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की बहुआयामी कला संस्कृति का लोकव्यापीकरण किया जाएगा। मंचीय कार्यक्रम में महाराजा विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन और सुगम संगीत का आयोजन होगा। विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, विरासत से विकास, उद्योग, विज्ञान क्षेत्र की विशिष्ट उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी और मध्यप्रदेश के विकास पर केंद्रित फिल्म का निर्माण और प्रदर्शन कराया जाकर इसे प्रदेश, जिला, ब्लाक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रदर्शनी, गोष्ठी, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन होंगे
आयोजन से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेश की गौरवशाली विरासत, बहुआयामी संस्कृति, पर्यटन, उद्योग, विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, प्रदेश के विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों और कालेजों में किया जाएगा।
सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं, विज्ञान, उद्योग, व्यवसाय के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली संस्थाएं, व्यक्ति पर केंद्रित गतिविधियां जैसे संवाद, गोष्ठी, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिलों में कलेक्टर प्रभारी मंत्री से चर्चा कर तय करेंगे कार्यक्रम
जीएडी के निर्देशों में कहा गया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में कल्चरल प्रोग्राम, जिलावार उत्कृष्ट कार्यों से संबद्ध गौरव चरित्रों पर केंद्रित, जिला उत्पादों का प्रदर्शन और उत्कृष्ट कार्यों से संबद्ध प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर सभी स्तर पर होने वाली कार्यक्रमों से संबंधित तैयारियों की जानकारी से जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराएंगे और उनके परामर्श से कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।
जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था भी अनिवार्य की गई है। जिला स्तर पर होने वाले जिला स्तरीय संस्कृति, पर्यटन, पुरातत्व समितियों तथा अन्य विभागों की गतिविधियों को मिलाकर आयोजन के लिए राशि का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल को छोड़कर सभी जिलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, विशिष्टजनों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों और महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, शहीद सैनिकों के परिवारों तथा उपलब्धि हासिल करने वाले एनजीओ, स्टार्टअप के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर आयोजन में बुलाने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं।