Last Updated:
Shreyas Iyer Injury:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए. रोहित शर्मा ने उनका हाल पूछा और बाउंड्री तक साथ छोड़कर आए.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ उतरी है. चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए चुनी गई टीम का ऐलान करते हुए कमान उनको सौंपने की जानकारी दी थी. रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया गया. सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में खेलने उतरे रोहित शर्मा लेकिन वो मैदान पर पहले जैसे ही एक्टिव नजर आए. आखिरी वनडे में जब श्रेयस अय्यर बुरी तरह से चोटिल हुए तो ना सिर्फ उनका हाल पूछा बल्कि बाउंड्री तक जाकर छोड़कर भी आए.
श्रेयस अय्यर तीसरे वनडे के दौरान हुए बुरी तरह से चोटिल
ऐसे नहीं रोहित बने फेवरेट कप्तान
सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर एक कैच पकड़ने के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए. हर्षित राणा की बॉल पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉ़ट खेला जिसे पीछे दौड़ लगाकर उन्होंने लपका. शानदार कैच लेने के बाद बॉल पर पकड़ बनाए रखने की कोशिश में श्रेयस अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर बुरी तरह गिर पड़़े. जैसे ही उनको चोट टीम के लगभग सारे खिलाड़ी उनके पास पहुंच गए. फीजियो आए और उनको सहारा देकर मैदान के बाहर ले जाने लगे.
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪