हार-हार-हार…. दो साल से टॉस नहीं जीत पाया भारत, लगातार 18वीं बार रूठी किस्मत

हार-हार-हार…. दो साल से टॉस नहीं जीत पाया भारत, लगातार 18वीं बार रूठी किस्मत


Last Updated:

IND vs AUS Sydney Toss: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम एकबार फिर टॉस हार चुकी है.

भारत हारा लगातार 18वां टॉस

सिडनी: लगता है किस्मत भारतीय टीम से रूठ चुकी है. एक दो नहीं बल्कि लगातार 18 मैच हो गए, टीम इंडिया एक टॉस नहीं जीत पाई. 19 नवंबर 2023 को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ भारत के टॉस हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भारतीय टीम अब लगातार 18वीं बार टॉस हार चुकी है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

कप्तान बदला लेकिन किस्मत नहीं बदली
पहले रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारत टॉस हारता रहा, लेकिन नए कप्तान शुभमन गिल के आने के बाद भी किस्मत नहीं बदली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में गिल लगातार तीनों वनडे में टॉस हारे. पर्थ और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी.

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम
अब भारत वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम भी बन चुकी है. मेन इन ब्लूज ने नीदरलैंड्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. डच टीम मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस हारी थी. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड का नाम आता है, जिसने 27 जनवरी 2023 से 13 सितंबर 2023 के बीच लगातार नौ टॉस गंवाए थे.

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को टीम में शामिल किया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया.

इंजर्ड हो गए नीतीश कुमार रेड्डी
रेड्डी बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण तीसरे एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाए. टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी और इसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रोजाना निगरानी कर रही है.’
भारत पर्थ और एडिलेड में हार के बाद श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहा है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

हार-हार-हार…. दो साल से टॉस नहीं जीत पाया भारत, लगातार 18वीं बार रूठी किस्मत



Source link