चाचा ने मां को मार डाला… पुलिस के पास ले चलो।” छह साल का मासूम आदर्श भागते हुए चीखा। उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता संजय चौधरी और मां बबीता पर छोटे भाई बबलू चौधरी ने चाकू से हमला किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों पर 50 से अधिक वार क
.
संजय के साले महेंद्र ने बताया, जीजाजी ने हमेशा छोटे भाई के लिए सब किया। उसकी पढ़ाई करवाई, शादी करवाई। लेकिन उसी भाई ने अपने लालच के लिए पूरे परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया।
छोटा भाई चाकू लेकर बड़े भाई के यहां पहुंचा। बाहर बुलाकर हमला कर दिया।
पिता से ज्यादा प्यार करता था बड़ा भाई 45 वर्षीय संजय चौधरी ने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल रखी थी। बचपन में मां के निधन के बाद उन्होंने पिता जगन और छोटे भाई बबलू का सहारा बनकर परिवार को संभाला। संजय ने घर पर नमकीन बनाने का कारखाना खोला। जब बबलू ने इसमें काम करने की इच्छा जताई, तो संजय ने कहा कि तुम्हारा काम पढ़ाई करना है, तुम्हें इंजीनियर बनना है।
संजय ने बबलू की शादी धूमधाम से करवाई, लेकिन कुछ माह बाद उसका तलाक हो गया। इसके बाद बबलू की दूसरी शादी करवाई और उसे घर में अलग कमरा दिया, लेकिन बबलू की नजरें कारखाने और जमीन पर थी, जिसको लेकर पिछले कुछ महीनों से दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। जिसके चलते संजय की पत्नी बबीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
रात को मिलने आई बहन संजय और बबलू की बहन सीमा, जो जबलपुर में रहती हैं, गुरुवार शाम को घर आईं। उस समय कारखाने की जमीन को लेकर संजय और बबलू के बीच फिर विवाद हो गया। सीमा और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों भाइयों ने तय किया कि कारखाना दो हिस्सों में बंटेगा और दोनों अपना-अपना काम संभालेंगे। लगभग 1,000 वर्ग फीट में फैले कारखाने को लेकर यह फैसला लिखित में किया गया।

संजय और बबीता के दो बच्चे हैं। उनके एक बेटे के सामने ही दंपती का मर्डर कर दिया गया।
बेटे के सामने माता-पिता की हत्या शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बबलू कहीं चला गया और संजय काम पर लग गए। करीब 11 बजे बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के कमरे में आया और गाली-गलौज करने लगा। बबीता ने शांत रहने के लिए कहा तो उसने उन पर लगातार चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। संजय बाहर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन बबलू ने उनका पीछा किया और रास्ते भर उन्हें और बबीता को मारता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
इस पूरी घटना को संजय का छोटा बेटा छिपकर देख रहा था। डर के मारे मासूम ने अपने मुंह पर कपड़ा रख लिया ताकि चीख न सके।
अंकल मुझे पुलिस के पास ले चलो हत्यारे से बचकर 6 साल का मासूम आदर्श घर से बाहर भागा और किसी राहगीर से बोला, “अंकल, मुझे पुलिस के पास ले चलो, चाचा ने मां को मार डाला।” बच्चे को घमापुर थाने लाया गया, जहां उसने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने तुरंत संजय और बबीता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
मृतक दंपती के दो बेटे हैं- बड़ा बेटा नमन (10) नानी के घर रहता है और छोटे बेटे आदर्श (6) ने यह सब अपनी आंखों से देखा।

पास ही मौजूद लोग वहां पहुंचे, लेकिन आरोपी भाई को चाकू मारते रहा।
पहले मजदूरी, फिर कारखाना मृतक के साले महेंद्र ने बताया, संजय पहले किसी की दुकान में मजदूरी करते थे। बाद में उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर घर पर नमकीन बनाने का कारखाना खोला। छोटा भाई बबलू कभी-कभी पैकिंग में मदद करता था, जिसके लिए संजय उसे रोजाना 200 रुपए देते थे।
कुछ सालों बाद कारखाने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ। पिता जगन ने बीचबचाव किया, लेकिन उनकी मौत के बाद बबलू ने दादा की जमीन पर अपना हक जताना शुरू कर दिया। संजय ने विरोध करते हुए कहा कि जमीन का पुश्तैनी हक दोनों के लिए बराबर है।
दोनों के शरीर पर 53 वार पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि दोनों का बचना असंभव था। बबीता के शरीर पर 23 और संजय के शरीर पर 33 चाकू के वार थे। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जहां चाकू का वार नहीं हुआ। कुल मिलाकर दोनों के शरीर पर 53 वार किए गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब बबलू बड़े भाई पर हमला कर रहा था, तब वे बार-बार कह रहे थे, “सब कुछ तेरा है, मुझे मत मार।” लेकिन बबलू ने किसी की नहीं सुनी और चाकू से वार करता रहा।
आरोपी को पकड़ने 4 टीम बनाई दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी बबलू चौधरी मौके से फरार हो गया। घमापुर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही हत्यारा पकड़ा जाएगा।
इसी बीच शुक्रवार की शाम को पुलिस की मौजूदगी में संजय और बबीता का अंतिम संस्कार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें…
डबल मर्डर; घर से निकालकर भाई-भाभी को चाकुओं से गोदा

हत्या की वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जबलपुर में एक शख्स ने अपने भाई-भाभी की बीच सड़क पर हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकला। वारदात की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरी खबर पढ़ें…