नई दिल्ली. सीरीज़ भले ही भारत हार गया पर गिल ने कहा,मैच लगभग परफेक्ट रहा. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने बीच के ओवरों में इसे वापस खींचा और फिर हर्षित ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह देखना काफी सुखद था. हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में आए और फिर तेज गेंदबाज आए और महत्वपूर्ण विकेट लिए. हर्षित ऐसा व्यक्ति है जो बीच के ओवरों में हमारे लिए तेज गेंदबाजी कर रहा है. ऐसे विकेटों पर आपको उसके जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होती है. वहीं रोहित-कोहली की साझेदारी पर गिल ने कहा,(कोहली और रोहित पर) वे कई सालों से ऐसा कर रहे हैं. उन दोनों को बल्लेबाजी करते देखना बहुत आनंददायक है और खासकर जब वे दोनों पारी खत्म करते हैं. (भारतीय कप्तान के रूप में उनकी पहली वनडे जीत पर) यहां हमारे लिए एक विशेष एहसास और अच्छी जीत है.