आगर मालवा में बागरी समाज ने मनाई पांडव जयंती: पारंपरिक उत्साह से निकाली शोभायात्रा, भंडारे के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन – Agar Malwa News

आगर मालवा में बागरी समाज ने मनाई पांडव जयंती:  पारंपरिक उत्साह से निकाली शोभायात्रा, भंडारे के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन – Agar Malwa News


आगर मालवा के तनोडिया कस्बे में अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज ने रविवार शाम को पांडव जयंती उत्सव पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया। इस वार्षिक आयोजन में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सुबह से ही पूरे कस्बे में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा।

.

पांडवों प्रतिमाओं को विराजित कर निकाली शोभायात्रा

कार्यक्रम के तहत बागरी समाज द्वारा पांडवों की प्रतिमाओं को सुसज्जित पालकी में विराजित कर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़ों की गूंज और आकर्षक झांकियां शामिल थीं। घोड़ी पर सवार युवा और पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य करती बालिकाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

यह यात्रा नई आबादी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और वापस हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

शोभायात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर चल समारोह का स्वागत किया।



Source link