इस डीजल कार के माइलेज के आगे ईवी-पेट्रोल गाड़ियां सब फेल! फुल टैंक में दौड़ी 2,831 किमी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

इस डीजल कार के माइलेज के आगे ईवी-पेट्रोल गाड़ियां सब फेल! फुल टैंक में दौड़ी 2,831 किमी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम


Last Updated:

मिको मार्जिक ने अपनी स्कोडा सुपर्ब डीजल से 2,831 किमी की सिंगल टैंक रेंज हासिल कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह कार पोलैंड से फ्रांस होते हुए नीदरलैंड्स तक चली.

नई दिल्ली. डीजल इंजन का क्रेज दुनिया भर में धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसका बड़ा कारण है कि दुनिया अब ग्रीन मोबिलिटी की ओर रुख कर रही है. भारत में भी कई कंपनियों ने डीजल इंजन वाली गाड़ियां बनानी बंद कर दी है. उदाहरण के तौर पर इंडिया का सबसे पॉपुलर पैसेंजर व्हीकल ब्रांड मारुति अब इंडिया में डीजल इंजन वाली कारें ऑफर नहीं करता. पर डीजल इंजन वाली गाड़ियों की एक खूबी ऐसी है जिसे कोई नकार नहीं सकता और वो है इनका जबरदस्त माइलेज. अब एक डीजल इंजन वाली कार ने माइलेज के मामले एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गई है. आइए, जानते है इस बारे में डिटेल में.

फुल टैंक में 2,831 किमी की रेंज

पोलिश रैली ड्राइवर मिको मार्जिक जो 2025 यूरोपीय रैली चैम्पियनशिप के विजेता हैं ने अपनी स्कोडा सुपर्ब से ये कारनामा करके दिखाया है. उन्होंने फुल डीजल टैंक पर इस कार से 2,831 किमी की रेंज हासिल की है. दुनिया में कोई दूसरी कार ये कारनामा नहीं कर सकी है. यही कारण है कि इसे अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. उन्हें “सिंगल टैंक फ्यूल पर सबसे लंबी दूरी तय करने” के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया. अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये रेंज हासिल करने के लिए कार में कई तरह के बदलाव किए गए होंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

20,000 किमी चल चुकी थी कार

इस परीक्षण में उपयोग की गई स्कोडा सुपर्ब डीजल मिको की अपनी थी और पहले से ही 20,000 किलोमीटर चल चुकी थी. पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया था और यहां तक कि स्टॉक 66L फ्यूल टैंक भी वही रखा गया था. केवल बदली गई चीजें थीं 16-इंच के अलॉय पर लो-रेसिस्टेंस टायर और स्पोर्टलाइन वेरिएंट से सस्पेंशन स्प्रिंग्स, जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस 15 मिमी कम हो गया.

कहां से कहां तक रूट?

रूट पोलैंड से जर्मनी और फ्रांस होते हुए और वापस नीदरलैंड्स, बेल्जियम और जर्मनी के माध्यम से गया. इस रूट पर तापमान ज्यादातर ठंडा था और कभी-कभी 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता था. 66L फ्यूल टैंक में भरे गए नियमित डीजल (प्रीमियम डीजल नहीं) ने उन्हें 2,831 किमी की सिंगल टैंक रेंज दी, जो 42.89 किमी/लीटर माइलेज (ईंधन दक्षता) के रूप में निकलती है.

80 किमी प्रति घंटा की स्पीड

मिको ने ज्यादातर समय 80 किमी/घंटा की गति बनाए रखी और उनका मानना है कि वह अपने स्कोडा सुपर्ब डीजल के एक बार के भरने से और भी ज्यादा रेंज हासिल कर सकते हैं. अब वह अपने सुपर्ब के साथ प्रीमियम डीजल का उपयोग करके 3,000 किमी सिंगल टैंक रेंज की उम्मीद रखते हैं

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

फुल टैंक में 2,831 किमी दौड़ी ये डीजल कार, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम!



Source link