इंदौर में सोशल मीडिया पर कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसे लेकर तीन थानों की पुलिस अराजकता फैला रहे युवकों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि खाली पड़े गोदाम, बिल्डिंग और मकानों में जलते हुए पटाखे फेंककर आरोपियों ने आग लगाने की कोशिश की है।
.
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो मल्हारगंज और एरोड्रम इलाके के बीच का बताया जा रहा है। पिछले दो दिनों से पुलिस ऐसे युवकों को ढूंढने में लगी है। दीपावली के समय लड़कों ने जलते हुए पटाखे और आतिशबाजी करते हुए वीडियो बनाए। जिसमें वह बिल्डिंग और घरों में उसे फेंकते दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो को युवकों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किए है। इसके बाद उनकी जानकारी जुटाने में लगी है।
19 जगह हुई थी आगजनी
दीपावली की शाम से लेकर अगले दिन अलसुबह तक करीब 19 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं शहर में हुई थी। जिसमें मकान, दुकान, गोदाम, गुमटियां और कारे भी जली थी। दीपावली के बीच में ही स्क्रेप व्यापारी के यहां भी आगजनी जूनी इंदौर इलाके में हुई। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। वही परिवार के लोगों की जान पर बन आई। ऐसे में वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है।