दतिया में नवविवाहिता का शव कुएं में मिला: पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का केस; दशहरे की रात से लापता थी – datia News

दतिया में नवविवाहिता का शव कुएं में मिला:  पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का केस; दशहरे की रात से लापता थी – datia News


दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र के ग्राम पच्चरगढ़ में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता का शव घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर स्थित कुएं में उतराता मिला था। वह दशहरे की रात से लापता थी। तीन अक्टूबर को उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की त

.

एक साल पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान संध्या लोधी (19), निवासी ग्राम पच्चरगढ़ के रूप में हुई है। उसकी शादी लगभग एक वर्ष पहले गांव के ही कल्याण लोधी से हुई थी। 27 सितंबर को संध्या ने बसई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगी थी।

दहेज मांग और तानों से थी परेशान

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ससुराल पक्ष के लोग संध्या से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे और बेटी जन्मने पर उसे ताने मारते थे। लगातार मानसिक प्रताड़ना और अपमान से व्यथित होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या का केस

जांच रिपोर्ट बसई पुलिस ने बड़ौनी एसडीओपी को सौंपी थी। जांच पूरी होने के बाद पति कल्याण लोधी, ससुर घनश्याम लोधी और सास प्रभा लोधी के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया-

प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के साक्ष्य मिले हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

QuoteImage



Source link