दतिया में पुलिस दल पर हमला, तीन जवान घायल: डिपार थाना क्षेत्र में जांच के लिए पहुंचा था दल; अज्ञात लोगों पर केस दर्ज – datia News

दतिया में पुलिस दल पर हमला, तीन जवान घायल:  डिपार थाना क्षेत्र में जांच के लिए पहुंचा था दल; अज्ञात लोगों पर केस दर्ज – datia News



दतिया के डिपार थाना क्षेत्र के ग्राम जरा में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुराने विवाद की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के ब

.

पुराने विवाद की जांच करने पहुंची थी टीम जानकारी के अनुसार, जरा गांव में 23 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद हुआ था। यह विवाद रवि बाथम और उसके भाई का एदल पटेल के साथ हुआ था। इस मामले में थाने की पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक कार्रवाई से ग्रामीण असंतुष्ट थे। इसे लेकर ग्रामीणों ने 25 अक्टूबर (शनिवार) को सेवढ़ा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन के बाद जांच करने गए, तभी हुआ हमला ज्ञापन मिलने के बाद शनिवार को ही पुलिस दल मामले की जांच (तफ्तीश) के लिए गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी निजाम खान, राकेश जाटव और सुरेंद्र सेंगर घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इलाके में तनाव, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे पुलिस पर हमले की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कुछ अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं, जबकि कुछ के मोबाइल स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link