बैतूल में पूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैली: वीर नारियों और युद्ध नायकों को किया सम्मानित; योजनाओं की दी जानकारी – Betul News

बैतूल में पूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैली:  वीर नारियों और युद्ध नायकों को किया सम्मानित; योजनाओं की दी जानकारी – Betul News


पूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैली में उमड़ा उत्साह वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

.

बैतूल जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में रविवार को गंज स्थित रामकृष्ण बगिया में पूर्व सैनिकों की जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां, शहीदों की पत्नियां और उनके परिजन शामिल हुए।

वीर नारियों और युद्धवीरों का हुआ सम्मान

समारोह के दौरान दो दर्जन से अधिक वीर नारियों और शहीदों की पत्नियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 1965 और 1971 के युद्धों में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

योजनाओं और सुविधाओं की दी जानकारी

रैली में उपस्थित परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्व सैनिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। पेंशन, चिकित्सा और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

कार्यक्रम स्थल पर जिला अस्पताल और निजी संस्थाओं की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए, जबकि विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों को बैंकिंग सुविधाओं और ऋण योजनाओं की जानकारी दी।

देश सेवा के प्रति योगदान को मिला सम्मान

कार्यक्रम का समापन वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के राष्ट्र के प्रति योगदान को नमन करते हुए किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण विभाग की ओर से उनके कल्याण के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

यह रहे उपस्थित

रैली में पूर्व सैनिक और पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता वी.के. कैथवार, सुरक्षा अधिकारी एस.के. राघव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (सेवानिवृत्त) सुमित सिंह, एडवोकेट श्रीवास्तव सहित कई नागरिक और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के योगदान को नमन किया।



Source link