Last Updated:
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के खुश हैं. दोनों का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ चयनकर्ता इस जोड़ी के असफल होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें 2027 विश्व कप से पहले भारत की वनडे टीम से बाहर किया जा सके. कैफ का मानना है कि यह धारणा अनुचित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, खासकर दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर अनुभव का परिचय दें. कोहली और रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वनडे ही अब एक मात्र फॉर्मेट बचा है जहां फैंस उनको खेलते देख सकते हैं.
कैफ ने इस प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “उनके मन में यह बात है कि लोग उनके असफल होने का इंतजार कर रहे हैं. चयनकर्ता और कुछ मीडिया लोग भी. लेकिन अब विराट और रोहित में एक संकल्प है. उनके फोकस को देखिए वे शांत थे, लेकिन आप आग देख सकते हैं. वे इस फॉर्मेट में अपने शर्तों पर छोड़ना चाहते हैं और किसी को उन्हें बाहर करने का मौका नहीं देना चाहते.”
इस साझेदारी ने संयम, आक्रामकता और अनुभव का मिश्रण दिखाया, जिससे यह साफ मैसेज गया कि रोहित और विराट 2027 विश्व कप अपने शर्तों पर खेलना चाहते हैं. कैफ ने दक्षिण अफ्रीका की टीम में उनके होने के महत्व पर जोर दिया. “टीम में रोहित और विराट का होना जरूरी है क्योंकि वे अनुभव लाते हैं. रोहित उछाल भरी पिचों पर अच्छा खेलते हैं और विराट तेज पिचों पर. उनके लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है. लोग उनका समर्थन करते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें