Last Updated:
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैचों के दौरान अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. जिसके बाद आलोचकों की जुबां एक बार फिर खुल गई। कहा जाने लगा कि विराट के लिए वर्ल्ड कप 2027 में खेल पाना संभव नहीं है. एबी डिविलियर्स ने विराट का बचाव किया.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली के पास अभी कई सालों का शानदार क्रिकेट बाकी है. डिविलियर्स का विश्वास है कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप कोहली के करियर का सही समापन साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी को आलोचना के बजाय सराहना की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने खेल को हमेशा के लिए बदल दिया है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली का प्रदर्शन चर्चा में रहा. शुरुआती दो मैचों में संघर्ष करने के बाद उन्होंने तीसरे वनडे में शानदार वापसी की और 81 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. इसके बावजूद कुछ आलोचकों ने सवाल उठाए कि क्या कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के मुख्य स्तंभ बने रह सकते हैं. इस पर डिविलियर्स ने कहा कि कोहली की फिटनेस, फोकस और मानसिक मजबूती यह साबित करती है कि वह अभी भी शीर्ष स्तर पर कई साल तक खेल सकते हैं.
डिविलियर्स ने आगे कहा, “मेरे हिसाब से 2027 का वर्ल्ड कप कोहली के वनडे करियर का अंतिम अध्याय होगा. आईपीएल की कहानी अलग है. वहां वह तीन, चार या शायद पांच साल और खेल सकते हैं, क्योंकि वह टूर्नामेंट बहुत छोटा और केंद्रित होता है. लेकिन वर्ल्ड कप का सफर चार साल का होता है, जिसमें शरीर और दिमाग दोनों पर काफी दबाव पड़ता है.”
डिविलियर्स का मानना है कि कोहली आने वाले वर्षों में भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक मेंटर की भूमिका में भी नजर आएंगे. उन्होंने कहा, “विराट का टीम में होना युवा खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास की सबसे बड़ी ताकत है. उनका प्रभाव केवल रन या आंकड़ों में नहीं मापा जा सकता. उनकी मौजूदगी से टीम के बाकी खिलाड़ियों में जो भरोसा पैदा होता है, वह अमूल्य है.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें