सिंगरौली: जमीन विवाद में बुजुर्ग पर हमला- VIDEO: आरोपियों ने कट्टा लहराया, पुलिस ने FIR में नहीं किया जिक्र – Singrauli News

सिंगरौली: जमीन विवाद में बुजुर्ग पर हमला- VIDEO:  आरोपियों ने कट्टा लहराया, पुलिस ने FIR में नहीं किया जिक्र – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के काम गांव में जमीन विवाद को लेकर एक 66 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला किया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

.

बुजुर्ग सियाराम शाह अपने प्लॉट पर पिलर का निर्माण करवा रहे थे, तभी कुछ गांव के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया, पिलर तोड़ दिए और बुजुर्ग को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित सियाराम शाह ने सिंगरौली कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने कट्टा निकालकर जान से मारने की कोशिश की। घटना के वायरल वीडियो में एक आरोपी कट्टा लहराते हुए दिख रहा है।

सियाराम शाह ने तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, चौकी शासन में दर्ज रिपोर्ट में सभी आरोपियों के नाम और कट्टा दिखाने की बात का जिक्र नहीं किया गया था।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी मनोज कुमार वैश्य और उसके साथी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा हो सकता है।

इस मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही बंदूक असली नहीं, बल्कि नकली है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आगे की विवेचना जारी है।



Source link