सिंगरौली में प्लाई गिरने से पल्लेदार घायल: हादसा सीसीटीवी में कैद, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती – Singrauli News

सिंगरौली में प्लाई गिरने से पल्लेदार घायल:  हादसा सीसीटीवी में कैद, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती – Singrauli News



सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में प्लाई उतारते समय एक पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक से लकड़ी की प्लाई शीट्स उतारी जा रही थीं। इसी दौरान अचानक प्लाई का एक बड़ा गट्ठर फिसलकर नीचे खड़े पल्लेदार पर गिर गया।

आसपास मौजूद लोगों और अन्य मजदूरों ने तुरंत घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी ले जाया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, पल्लेदार को सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह हादसा जानबूझकर किया गया नहीं लग रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Source link