Last Updated:
Jabalpur Chhath Puja Photos: जबलपुर में छठ महापर्व की धूम, 20 से ज्यादा घाटों पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का जनसैलाब, नर्मदा के गौरीघाट सहित घाटों पर भक्तिमय माहौल और रेलवे की अनोखी पहल.
मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में छठ की छटा दिखाई दे रही है. जहां शहर के 20 से ज्यादा घाटों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है, जिसके चलते घाटों में मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने 36 घंटे का महाव्रत शुरू कर दिया है.

नहाए खाए के बाद आज जबलपुर के तमाम घाटों में व्रत धारियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. चार दिवसीय छठ महापर्व के शुभारंभ के बाद 36 घंटे का कठिन व्रत का श्री गणेश हो चुका है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 5 लाख से ज्यादा बिहार के लोग निवास करते हैं. जिनका जनसैलाब आज नर्मदा तक गौरीघाट, तिलवारा घाट, अधारताल तालाब, कंचनपुर तालाब, मानेगाव तालाब, खमरिया तालाब से लेकर हनुमानताल साहित सुपाताल और ग़ुलौआ तालाब पर दिखाई दे रहा है.

छठ महापर्व की दूसरे दिन आज खरना मनाया जा रहा है, जहां व्रती पूरे दिन उपवास रखे हुए हैं. सूर्यास्त से पहले पानी की एक भी बूंद ग्रहण नहीं करेंगे. वहीं कल सोमवार को संध्या अर्घ्य यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

इसके बाद मंगलवार को चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और पूजन अर्चन के बाद घाट का पूजन और पर्व का समापन होगा. इस तरीके से छठ के महापर्व को मनाने की तैयारी की गई है. जहां चार दिन मेले जैसा माहौल घाटों में बना रहेगा.

छठ के महापर्व को देखते हुए बिहार के लोगों को अपनी मिट्टी का अहसास हो. इसको लेकर रेलवे ने अनोखी पहल शुरू की है, जहां छठी मैया के गाने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुनाई दे रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों का माहौल भी भक्तिमय हो गया है.

बहरहाल संस्कारधानी जबलपुर में छठ के महापर्व की छटा चारों तरफ दिखाई दे रही हैं. जहां नगर निगम ने शहर के तमाम 20 से ज्यादा घाटों और जल स्त्रोत में साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की चौक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. जहां नर्मदा के गौरी घाट सहित अन्य घाट जगमगा उठे हैं, जिससे छठ के महापर्व की अलख शहर भर में गूंज रही है.