MP Weather Update: सर्दी से पहले बरसात की दस्तक! भोपाल-इंदौर में फिर बरसेगा पानी, IMD का अलर्ट

MP Weather Update: सर्दी से पहले बरसात की दस्तक! भोपाल-इंदौर में फिर बरसेगा पानी, IMD का अलर्ट


MP Weather Update Today. मध्य प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया के सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिसका असर शनिवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में देखने को मिला. इस दौरान भोपाल, उज्जैन, सागर, दमोह, धार, शाजापुर, बैतूल और पांढुर्णा जैसे जिलों में बारिश हुई. सागर और बैतूल में करीब 1 इंच पानी गिर गया.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में एक सिस्टम डिप्रेशन के रूप में पूर्व मध्य अरब सागर की ओर बना हुआ है. इसका असर गोवा, लक्षद्वीप और कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में देखने को मिलेगा. साथ ही एक लो प्रेशर एरिया भी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे के दौरान डिप्रेशन के रूप में बदलेगा. इसका असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें बड़वानी, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों में गरज-चमक हल्की बारिश हो सकती है.

तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नर्मदापुरम – 34.3°C (सबसे ज्यादा), खजुराहो (छतरपुर) – 34.2°C, मंडला – 34°C, उज्जैन – 33.8°C, दमोह – 33.6°C
न्यूनतम तापमान: नौगांव (छतरपुर) – 17.3°C (सबसे कम), खंडवा/मुरैना – 18.4°C, शिवपुरी/खरगोन – 19°C, मलाजखंड (बालाघाट) – 19.1°C, ग्वालियर – 19.3°C

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
उज्जैन – 33.8°C
ग्वालियर – 33°C
जबलपुर – 32.3°C
इंदौर – 31.9°C
भोपाल – 31.4°C



Source link