MP Weather Update Today. मध्य प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया के सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिसका असर शनिवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में देखने को मिला. इस दौरान भोपाल, उज्जैन, सागर, दमोह, धार, शाजापुर, बैतूल और पांढुर्णा जैसे जिलों में बारिश हुई. सागर और बैतूल में करीब 1 इंच पानी गिर गया.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें बड़वानी, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों में गरज-चमक हल्की बारिश हो सकती है.
तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नर्मदापुरम – 34.3°C (सबसे ज्यादा), खजुराहो (छतरपुर) – 34.2°C, मंडला – 34°C, उज्जैन – 33.8°C, दमोह – 33.6°C
न्यूनतम तापमान: नौगांव (छतरपुर) – 17.3°C (सबसे कम), खंडवा/मुरैना – 18.4°C, शिवपुरी/खरगोन – 19°C, मलाजखंड (बालाघाट) – 19.1°C, ग्वालियर – 19.3°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
उज्जैन – 33.8°C
ग्वालियर – 33°C
जबलपुर – 32.3°C
इंदौर – 31.9°C
भोपाल – 31.4°C