Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेगी. साउथ अफ्रीका की टीम वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 में भी मैदान पर उतरेगी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में 2-1 से करारी हार मिली. इस वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित को लेकर खूब चर्चा थी, लेकिन पहले दो मैच में इन दोनों का बल्ला शांत रहा. हालांकि, तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. अंतिम मैच में विराट और रोहित की इस दमदार बल्लेबाजी के बाद अब फैंस के मन में ये सवाल होगा कि रो-को यानी रोहित और कोहली फिर से वनडे में कब मैदान पर उतरेंगे. क्योंकि ये दोनों टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही वनडे में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरेंगे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम को वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भिड़ना है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आ रही है. भारत में साउथ अफ्रीका की टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. सबसे पहले दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारत-साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज में होगी.
क्या है भारत-साउथ अफ्रीका का वनडे शेड्यूल
साउथ अफ्रीका की भारत दौरे की शुरुआत वैसे तो 14 नवंबर से होगी, लेकिन वनडे सीरीज का पहला मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का ये पहला मैच रांची में खेला जाएगा. वहीं दूसरा दूसरे मुकाबले की शुरुआत 3 दिसंबर को रायपुर में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी जानी जो 9 दिसंबर से कटक में शुरू होगा.
इस सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी जानी जो 9 दिसंबर से कटक में शुरू होगा. दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. तीसरे मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएदा, जबकि चौथे मैची की शुरुआत 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा. वहीं अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें