देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश का असर हवाई यात्राओं पर भी दिखने लगा है। गोवा में तेज बारिश के कारण सोमवार रात से उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। इसका असर इंदौर आने वाली फ्लाइट पर भी पड़ा। गोवा से पुणे होते हुए इंदौर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ
.
जानकारी के अनुसार, यह विमान सामान्यत: सुबह 6:40 बजे पुणे से उड़ान भरकर 7:10 बजे इंदौर पहुंचता है और फिर 7:40 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होता है, लेकिन आज यह उड़ान सुबह 10:10 बजे इंदौर पहुंची और 10:40 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। फ्लाइट में देरी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजे से ही बेंगलुरु जाने वाले यात्री इंतजार में परेशान होते रहे।
कंपनी ने की यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था
एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि यह विमान गोवा से पुणे होकर इंदौर आता है, लेकिन गोवा में रातभर चली भारी बारिश के कारण विमान समय पर रवाना नहीं हो सका। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को देरी की जानकारी पहले ही दी गई थी, जो यात्री जानकारी के अभाव में निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे, उनके लिए कंपनी की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की गई।
सुनील मग्गीरवार बने नए एयरपोर्ट डायरेक्टर
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल के नए एयरपोर्ट डायरेक्टर के रूप में आज सुनील मग्गीरवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। मग्गीरवार इंदौर आने से पहले मुंबई एयरपोर्ट की संचार शाखा में जॉइंट जीएम के पद पर कार्यरत थे। वहीं इससे पहले वे शिमला और जलगांव जैसे एयरपोर्ट पर डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
इस पद पर उनके कार्यकाल में इंदौर अब तक का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। वहीं मौजूदा एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ के ट्रांसफर को लेकर अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में ही उनका ट्रांसफर ऑर्डर आने के बाद वे इंदौर से विदाई लेंगे।