इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ के मामले में जांच तेज हो गई है। अफसरों ने एयरपोर्ट से होटल और ग्राउंड तक की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट टीम मैनेजमेंट से मांगी है। जांच में यह भी सामने आया है कि पुलिस से खिलाड़ियों की सुरक्षा
.
जांच में यह बात भी सामने आई है कि पर्याप्त महिला सुरक्षा बल होने के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में उन्हें नहीं लगाया गया था। पुलिस कमिश्नर द्वारा कराई गई जांच में खुलासा हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की एक खिलाड़ी कैब से शहर के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गई थी, उस समय भी उसके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसी तरह, न्यूजीलैंड टीम की दो महिला खिलाड़ी कुछ दिन पहले पब और रेस्टोरेंट में पार्टी करने गई थीं, तब भी पुलिस सुरक्षा मौजूद नहीं थी।
अकील पर रासुका लगाने की तैयारी
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी अकील पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ‘हाय’ कहा और सेल्फी लेने को कहा। उसे लगा कि कोई नहीं देख रहा, इसलिए उसने महिला खिलाड़ी को छूने की कोशिश की और मौके से भाग गया।
एएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक तब हुई, जब एएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। क्रिकेट मैच के दौरान सभी टीमों की होटल के बाहर सुरक्षा टीमें तैनात की गई थीं और एएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट को जानकारी दिए बिना बाहर नहीं जा सकता। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने प्रबंधन को सूचित कर बाहर गई थीं। अब पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है।
बीसीसीआई को दी थी सूचना
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अपने मैनेजमेंट को बताकर ही शहर में घूमने गई थीं। ऑस्ट्रेलियाई महिला सुरक्षा मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि है खिलाड़ियों ने उन्हें कैफे जाने की सूचना दी थी और उन्होंने बीसीसीआई को यह मैसेज किया था। इसके बाद भी सुरक्षा में चूक हो गई।
ये खबर भी पढ़िए…
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़, विजयवर्गीय की अजीब सलाह
इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अपना स्थान छोड़े तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें। पढ़ें पूरी खबर…