Last Updated:
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। फैन्स अपने इस स्टार को रिसीव करने के लिए पहले से एयरपोर्ट पर मौजूद थे. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा वापस स्वदेश लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के साथ ही हिटमैन का भव्य स्वागत हुआ. प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे रोहित शर्मा का फैन्स एयरपोर्ट पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी फैन्स को निराश नहीं किया. हिटमैन ने इस दौरान अपने फैन्स को ऑटोग्रॉफ भी दिए. इस दौरान कुछ फैन्स ने रोहित के लिए मुंबई का राजा जैसे नारे लगाए.
रोहित ने एक दिन पहले ही एक्स पर एक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में वो सिडनी एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे थे. इसे अपना आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा बताते हुए रोहित ने लिखा था, ‘एक आखिरी बार, सिडनी से लौटते हुए.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में रोहित ने शतक ठोक टीम इंडिया को जीत दिलाई. इससे पहले दूसरे वनडे में भी उनके बैट से अर्धशतक आया था. यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. खासबात यह है कि इस सीरीज से पहले ही रोहित की वनडे में कप्तानी ले ली गई थी.
रोहित शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैन की टीशर्ट पर ऑटोग्रॉफ दिया. युवक ने यह टीशर्ट पहनी हुई थी. कप्तानी से हटाते वक्त रोहित को नॉन-कमिटल बताते हुए कहा गया कि उनके वर्ल्ड कप 2027 खेलने को लेकर अभी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. रोहित पहले ही वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा खुले तौर पर जता चुके थे. यही वजह है कि इसे लेकर सोशल मीडिया पर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की ट्रोलिंग शुरू हो गई. रोहित इस पूरे मुद्दे पर शांत रहे. उन्होंने बल्ले से जवाब दिया. रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद इसी साल भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें