शिवपुरी में दो पक्षों में विवाद में फायरिंग; VIDEO: राहगीर के हाथ से आरपार निकल गई गोली; सात पर FIR, चार राउंडअप – Shivpuri News

शिवपुरी में दो पक्षों में विवाद में फायरिंग; VIDEO:  राहगीर के हाथ से आरपार निकल गई गोली; सात पर FIR, चार राउंडअप – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में माताटीला डेम के पास रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद में गोली चल गई। गोली लगने से सड़क से गुजर रहा एक राहगीर घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोमवार देर शाम सामने आया है, जिसमें गोली चलने और अफरातफरी का दृश्य स

.

पुलिस के अनुसार, पिछोर के मादौन खुर्द निवासी संजय लोधी ने बताया कि रविवार को ब्रजेन्द्र लोधी ने उन्हें माताटीला जीरो पाइंट पर बुलाया था। वहां ब्रजेन्द्र, सागर लोधी सहित लगभग सात लोग विवाद कर रहे थे। विवाद के दौरान एक पक्ष ने बंदूक से फायर किया। यह गोली सामने वाले व्यक्ति को न लगकर राहगीर संतोष लोधी के हाथ में जा लगी, जिससे गोली उनके हाथ को आरपार कर गई।

घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया घायल संतोष को तत्काल उपचार के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। संजय लोधी की शिकायत पर पुलिस ने ब्रजेन्द्र लोधी, सागर लोधी और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



Source link