प्रशासनिक अधिकारियों ने दी ग्रामीणों को समझाइश।
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में अदानी पावर प्लांट कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों और मजदूरों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया है। उमर्दा, छतई और मंटोलिया मझोली ग्राम पंचायतों के निवासियों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी कई महीनों से मजदूरों का शोषण कर रही है। उन्हें मजदूरी, सीएसआर फंड और भत्ते की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने का कंपनी का वादा भी पूरा नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक कंपनी उनके सभी बकाया भुगतान नहीं करती और उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
मौके पर पुलिस बल तैनात, अधिकारी पहुंचे
स्थिति को देखते हुए, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल, क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन के नियंत्रण में है।