इछावर के खेत जाते समय किसान पर जानलेवा हमला: दबंगों ने रास्ता रोका; कलेक्टर से न्याय की गुहार – Sehore News

इछावर के खेत जाते समय किसान पर जानलेवा हमला:  दबंगों ने रास्ता रोका; कलेक्टर से न्याय की गुहार – Sehore News


सीहोर के इछावर निवासी किसान रूपसिंह वर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपकर दबंगों पर कार्रवाई और खेत का रास्ता खुलवाने की मांग की है। किसान का आरोप है कि 23 अक्टूबर को खेत में बोनी करने जाते समय उन पर और उनके भाई पर जानलेवा हमला किय

.

रूपसिंह वर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 7.40 बजे वह अपने भाई दीपक के साथ ट्रैक्टर लेकर कल्याणपुरा रोड स्थित खेत में जा रहे थे। तभी लखनलाल और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों ने उनका ट्रैक्टर रोककर रास्ता निकालने से मना कर दिया।

जब रूपसिंह ट्रैक्टर पीछे करने लगे, तो आरोपी मोहित ने ट्रैक्टर के पीछे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिससे रास्ता बंद हो गया। किसान के अनुसार, आरोपी लखनलाल ने सामने से पत्थर मारकर हमला किया, जो उनके सीधे हाथ में लगा। राजेश ने उनका पैर पकड़कर खींचा, जबकि मोहित ने किसी नुकीली चीज से उनके बाएं हाथ पर वार किया, जिससे खून बहने लगा।

दोनों भाई जब ट्रैक्टर भगाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तब आरोपियों ने उन पर पत्थर बरसाए। इससे रूपसिंह और उनके भाई दीपक को पैर, हाथ और पीठ में चोटें आईं। कल्याणपुरा मुख्य रास्ते पर पहुंचने पर भी आरोपियों ने मोटरसाइकिलें आड़ी खड़ी कर रास्ता रोका और जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद दोनों भाई जान बचाकर दोबारा कल्याणपुरा गांव की तरफ भागे।

उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया, जिसे देखकर सभी आरोपी मौके से भाग गए। रूपसिंह वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट इछावर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा पहले भी जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है।

रूपसिंह ने बताया कि रास्ते पर कब्जे को लेकर उनके द्वारा पहले भी कई बार आवेदन दिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही रास्ता खुलवाया। किसान रूपसिंह वर्मा ने कलेक्टर से जल्द से जल्द उनके खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने और सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।



Source link