गिरने के बाद होश खो बैठे थे श्रेयस अय्यर, जान जा सकती थी, तुरंत एक्शन ने बचाया

गिरने के बाद होश खो बैठे थे श्रेयस अय्यर, जान जा सकती थी, तुरंत एक्शन ने बचाया


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लगी, सिडनी अस्पताल में भर्ती हुए. बीसीसीआई मेडिकल टीम की तत्परता ने उनकी जान बचाई, अब हालत स्थिर है.

श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे के दौरान लगी थी गंभीर चोट, जान भी जा सकती थी

नई दिल्ली. भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में रखा गया. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए उनको बाईं पसली में चोट लगी थी, जिससे ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई मेडिकल टीम की तुरंत ऑन-ग्राउंड डायग्नोसिस और तत्काल कार्रवाई ने अय्यर की जान बचाई.

चोट लगने के बाद अय्यर को ड्रेसिंग रूम में ले जाने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. सोमवार को बीसीसीआई की मीडिया रिलीज ने पुष्टि की कि नंबर 4 बल्लेबाज को “स्प्लीन में लैकरेशन चोट” लगी है. “श्रेयस अय्यर को बाईं निचली पसली में चोट लगी है… उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन में स्प्लीन में लैकरेशन चोट का पता चला है. वह उपचाराधीन हैं, चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं.”



Source link