मंदसौर जिले में सोमवार को भावांतर भुगतान योजना के तहत सोमवार को सोयाबीन की खरीदी की गई। भारी बारिश के बावजूद जिले की विभिन्न मंडियों में कुल 144 किसानों ने अपनी उपज बेची। यह खरीदी कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन में संपन्न हुई।
.
भावांतर योजना के तहत मंदसौर मंडी में 24, पिपलिया में 6, दलौदा में 28, मल्हारगढ़ में 9, सीतामऊ में 23, सुवासरा में 6, शामगढ़ में 47 और गरोठ मंडी में 1 किसान ने अपनी फसल का विक्रय किया।
पेयजल, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं। इनमें पेयजल, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था, तौल कांटा और नीलामी प्रक्रिया शामिल थी। प्रत्येक मंडी में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे, जहां प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से संबंधित जानकारी और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे थे।
कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देश पर सभी मंडियों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे। इन अधिकारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसानों को उपज बेचने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
देखिए मंडी में पहुंचे किसानों की तस्वीरें…






