MP AQI Today: भोपाल-इंदौर ने दी राहत लेकिन जबलपुर-ग्वालियर की हवा ने बढ़ाई चिंता, जानें कितनी जहरीली है हवा

MP AQI Today: भोपाल-इंदौर ने दी राहत लेकिन जबलपुर-ग्वालियर की हवा ने बढ़ाई चिंता, जानें कितनी जहरीली है हवा


Last Updated:

MP AQI Update: आज मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में हवा की हालत कैसी है? इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में AQI का स्तर क्या बता रहा है और किन सावधानियों की जरूरत .

एमपी में हवा अब भी जहरीली
मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के साथ हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है. राजधानी भोपाल से लेकर औद्योगिक शहर इंदौर और सांस्कृतिक नगरी उज्जैन तक, हर जगह वायु प्रदूषण का असर महसूस किया जा रहा है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, कुछ शहरों में हवा अब “खराब” श्रेणी में पहुंच चुकी है.

यह रहा आज का AQI रिपोर्ट कार्ड

इंदौर: शहर का औसत AQI लगभग 87 दर्ज किया गया है. यह स्तर “मॉडरेट” यानी मध्यम श्रेणी में आता है. आम लोगों के लिए यह स्थिति फिलहाल खतरनाक नहीं, लेकिन संवेदनशील लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

भोपाल : राजधानी की हवा आज कुछ राहत भरी दिखी. यहाँ AQI 49 से 63 के बीच रहा, जो संतोषजनक और अच्छा स्तर माना जाता है.

ग्वालियर: यहाँ का AQI 108 दर्ज हुआ है, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है, लेकिन लंबे समय तक ऐसे स्तर पर रहना फेफड़ों के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

जबलपुर : आज की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चिंताजनक रही. यहाँ AQI 158 तक पहुंच गया, जो “खराब” स्तर है. सांस की बीमारी वालों को खास सावधानी रखनी चाहिए.

उज्जैन: पिछले कुछ दिनों से शहर की हवा लगातार “मध्यम” श्रेणी में रही है.

जरूरी है सावधानी

अगर आपका शहर “मध्यम” या “खराब” श्रेणी में है, तो यह वक्त सतर्क रहने का है. सुबह या देर शाम धुंध या धुएं के समय बाहर जाने से बचें. घर में खिड़कियाँ बंद रखें जब बाहर धूल ज्यादा हो. बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें. साइकिलिंग या जॉगिंग जैसे आउटडोर व्यायाम फिलहाल टालें. एयर प्यूरिफायर और इनडोर पौधे जैसे मनी प्लांट, पीस लिली आदि लगाएं.

भोपाल और इंदौर ने थोड़ी राहत दी है, लेकिन जबलपुर और ग्वालियर की हवा ने चिंता बढ़ा दी है. अगर हम अभी से जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले हफ्तों में हवा और जहरीली हो सकती है. अपने शहर की हवा का हाल रोज़ देखें और “सांस लेने के हक” की रक्षा के लिए छोटे-छोटे कदम जरूर उठाएं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP AQI Today: भोपाल-इंदौर ने दी राहत, जबलपुर-ग्वालियर की हवा ने बढ़ाई चिंता



Source link