क्या डीडी स्पोर्ट्स पर दिखेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी20 के मुकाबले

क्या डीडी स्पोर्ट्स पर दिखेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी20 के मुकाबले


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (29 नवंबर) को कैनबरा में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1:45 बजे से मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वनडे सीरीज के बाद टी20 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टी20 सीरीज के पांच मुकाबलों को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं.मुकाबला जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का हो तो टक्कर बराबरी की होती है.इस मुकाबले का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. लेकिन फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या इस मैच को उन्हें फ्री में देखने को मिल सकता है.तो इसका जवाब है, हां. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मुकाबले को आप फ्री में घर में बैठे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर देख सकते हैं.

लोग ये भी जानने को उत्सुक हैं कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स,डीडी फ्री डिश और दूरदर्शन नेशनल टीवी पर होगा? हां, फैंस इस मुकाबले को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसका सीधा प्रसारण इस चैनल पर भी किया जाएगा.यहां ध्याना देना होगा कि डीडी फ्री डिश सिर्फ उन मैचों को टेलीकास्ट करेगा जिसमें भारतीय टीम खेल रही हो. मतलब साफ है कि भारत वाले मैचों को इस चैनल पर फ्री में देखा जा सकता है. जिनके पास डीडी फ्री डिश है वो यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर एशिया कप में भारत के सभी मैच देख सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं .

अभिषेक शर्मा पर रहेगी नजर
अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा का फॉर्म भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर दबदबा बनाने के लिए बेहद अहम होगा. विकेट के ठीक सामने शानदार खेल के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया की छोटी और फिसलती हुई लेंथ गेंदों का कैसे सामना करते हैं.

पहले T20I के लिए भारत की अनुमानित XI: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव.

पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, तनवीर संघा.



Source link