ग्वालियर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वह हर दिन किसी न किसी के साथ लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर अल्टो कार में सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर ज
.
घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम ज्वेलर्स के संचालक देवेंद्र शर्मा की दुकान में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 की है। बदमाशों की यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। हालांकि बदमाशों के भागने के बाद तत्काल ज्वेलर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची थी जहां जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत और CCTV पुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गोला का मंदिर थाना सर्किल के सीएसपी अतुल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर ज्वेलर्स की दुकान पर दो कार सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूटने का प्रयास किया था। लेकिन संचालक द्वारा शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए थे, घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। संचालक की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।