टीकमगढ़ में दिन-रात के तापमान में 4.5 डिग्री का अंतर: सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, अगले तीन दिन बूंदाबांदी की संभावना – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में दिन-रात के तापमान में 4.5 डिग्री का अंतर:  सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, अगले तीन दिन बूंदाबांदी की संभावना – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में पिछले 48 घंटों से सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में केवल 4.5 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

.

शहर में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तापमान में इस अचानक गिरावट के कारण गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। सिविल लाइन रोड पर कई दुकानदारों ने गर्म कपड़ों की दुकानें लगा ली हैं।

पिछले शुक्रवार से सोमवार तक रुक-रुक कर बारिश होती रही थी, हालांकि मंगलवार को बारिश नहीं हुई। इसके बावजूद, सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है।

भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार को दिन का पारा घटकर 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में आए मौन्था तूफान का असर आने वाले दिनों में टीकमगढ़ में भी दिख सकता है। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है और अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी की आशंका भी जताई गई है। शनिवार और रविवार से धूप निकलने की संभावना है।

खराब मौसम के कारण रबी फसलों की बुवाई पर संकट गहरा गया है। बार-बार हो रही बारिश के चलते फसल की बोनी में देरी हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।



Source link