नीमच सिटी थाना क्षेत्र के रेवली देवली टोल प्लाजा के पास बुधवार शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया ज
.
जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार नरेश बैरागी (38 वर्ष), निवासी भादवा माता घायल हैं। वे नीमच से अपने गांव जा रहे थे। दूसरी बाइक पर विनोद (35 वर्ष), निवासी जीरन सवार थे, जो मनासा की ओर से नीमच आ रहे थे और इस हादसे में घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विनोद और उनके साथी ने शराब का सेवन किया था। वे गलत दिशा से वाहन चला रहे थे, जिससे उनकी बाइक ने नरेश बैरागी की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से नरेश बैरागी के पैर में गंभीर चोट आई है।
दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी गई।

