Last Updated:
Panna News: पन्ना में एक मजदूर को इस बार एक नहीं, दो-दो हीरे मिले हैं. खदान में हीरे मिलते ही वह जिला हीरा कार्यालय गया, जहां उसको सही कीमत पता चली. कीमत सुनते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
रिपोर्ट: शिवेंद्र सिंह
कैलाश, जो दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, ने खुदाई के दौरान मिट्टी से ये हीरे निकाले. आनंद से झूम उठे कैलाश ने तुरंत इन्हें जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया. कार्यालय के अधिकारियों ने हीरों की प्रारंभिक जांच की, जिसमें उनकी शुद्धता और वजन की पुष्टि हुई. अनुमानित मूल्य करीब 5 लाख रुपये बताए जा रहे हैं. ये हीरे आगामी हीरा नीलामी में रखे जाएंगे, जहां बोली के बाद टैक्स कटौती के पश्चात शेष राशि सीधे कैलाश के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.
जिला खनिज विभाग के अनुसार, पन्ना में प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर खुदाई करते हैं, और कभी-कभी भाग्य ऐसे तोहफे देता है. कैलाश ने बताया, “मैं रोज सुबह 5 बजे खदान पहुंचता हूं. आज मिट्टी साफ करते हुए ये चमकते नग दिखे. घर में पत्नी और दो बच्चों का भरण-पोषण मुश्किल था, लेकिन अब सब ठीक हो जाएगा.” स्थानीय हीरा व्यापारी रमेश पटेल ने कहा, “जेम क्वालिटी का हीरा दुर्लभ है. नीलामी में इसकी कीमत 3-4 लाख तक पहुंच सकती है.”
पन्ना जिला हीरों का गढ़ है, जहां प्राचीन काल से हीरों की खुदाई होती आ रही है. 2019 में भी एक मजदूर को 7.25 कैरेट का हीरा मिला था, जिसकी नीलामी से करोड़ों की कमाई हुई. जिला प्रशासन ने हीरा खनन को नियोजित बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया है, ताकि अवैध खुदाई रुके. कलेक्टर अंकित जैन ने कहा, “ऐसी सफलताएं मजदूरों को प्रोत्साहित करती हैं. हम पारदर्शी नीलामी सुनिश्चित करेंगे.”
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें