बकरी पालन के लिए सबसे बेस्ट ये नस्ल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल

बकरी पालन के लिए सबसे बेस्ट ये नस्ल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल


Last Updated:

Goat Farming Business: जमुनापारी नस्ल की बकरी सभी मौसम सहन कर लेती है, इसलिए आप इन्हें पालकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस नस्ल की बकरियां हर 6 महीने में एक से दो बच्चे देती हैं.

बुरहानपुर. यदि आप भी कुछ नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो पांच लाख रुपये लगाकर आप बकरी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं. आप जमुनापारी नस्ल के बकरा-बकरी पालकर हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. केवल 20*20 के एक कमरे से भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले एक्सपर्ट पशु चिकित्सक अजय रघुवंशी ने लोकल 18 से कहा कि इस नस्ल के बकरा-बकरी का वजन 110 किलो से लेकर 135 किलो तक होता है. जमुनापारी बकरी सालभर में दो बार बच्चे देती है, जिससे अच्छी कमाई होती है.

उन्होंने आगे कहा कि पांच लाख रुपये से आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसको शुरू करने के लिए आपके पास 20*20 का एक कमरा होना चाहिए. थोड़ी खुली जमीन की जरूरत होती है. वहां पर आप जमुनापारी नस्ल के बकरा-बकरी पालकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. बकरी पालन से हर साल आपकी लाखों रुपये की कमाई शुरू हो जाएगी.

सभी मौसम सहन कर लेती है जमुनापारी नस्ल
पशु चिकित्सक अजय रघुवंशी ने कहा कि जमुनापारी नस्ल की बकरी सभी मौसम को सहन कर लेती है. इसकी सहनशक्ति काफी ज्यादा होती है, इसलिए आप इन्हें पालकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. हर 6 महीने में बकरियां एक से दो बच्चे देती हैं. सालभर में दो से चार बच्चे हो जाते हैं, जिससे आप की अच्छी कमाई होती है. आप 10 बकरे-बकरी से भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.

मांस के साथ-साथ दूध उत्पादन में बेस्ट
बताते चलें कि जमुनापारी नस्ल मांस के साथ-साथ दूध उत्पादन के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है. इस खास नस्ल की बकरी का दूध डेंगू समेत कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. ऐसे में सिर्फ इसके दूध के कारोबार से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. जमुनापारी के नाम से मशहूर इस खास नस्ल का पालन भारत के कई राज्यों सहित कई देशों में होता है. एक वयस्क जमुनापारी बकरी-बकरे की कीमत 30 हजार रुपये से 55 हजार रुपये तक पहुंच सकती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बकरी पालन के लिए सबसे बेस्ट ये नस्ल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल



Source link