महाराष्ट्र में कार-बस एक्सीडेंट…जबलपुर के 3 होटल कारोबारियों की मौत: बाइक सवार को बचाने की कोशिश में टक्कर; गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़े – Jabalpur News

महाराष्ट्र में कार-बस एक्सीडेंट…जबलपुर के 3 होटल कारोबारियों की मौत:  बाइक सवार को बचाने की कोशिश में टक्कर; गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़े – Jabalpur News


बुधवार शाम को नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में जबलपुर के तीन होटल कारोबारियों की मौत हो गई। इसमें डिलाइट टॉकीज स्थित गोपाल होटल के संचालक कपिल साहनी सहित अन्य अमित अग्रवाल और संदीप सोनी शामिल हैं।

.

तीनों नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान देवलापार के पास सामने से बेकाबू एक बाइक सवार होकर उनकी कार की तरफ आने लगा। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक कार को सड़क की विपरीत दिशा में मोड़ दिया था। दूसरी दिशा की ओर से आ रही बस से कार टकरा गई।

टक्कर इतनी भयानक थी, कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

जबलपुर में उनके परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया।

कार सवार कारोबारियों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला जा सका।

कार सवार कारोबारियों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला जा सका।

किसी काम से नागपुर गए थे, लौटते समय हादसा जानकारी के मुताबिक जबलपुर में रहने वाले कपिल साहनी, अमित अग्रवाल और उनके साथी संदीप सोनी किसी काम से नागपुर गए थे। वापस आते समय यह हादसा हुआ है। मृतकों की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने मध्यप्रदेश को पुलिस को दे दी है।



Source link