मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित PHQ में पदस्थ एक महिला डीएसपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज हुआ है. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का यह मामला है. आरोपी पुलिस अफसर का नाम कल्पना रघुवंशी है. केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं. कल्पना पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सहेली के घर से मोबाइल और दो लाख रुपये की चोरी की है. फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थीं, तभी कल्पना ने उनके घर में घुसकर बैग से मोबाइल और दो लाख रुपये चुरा लिए. डीएसपी कल्पना रघुवंशी सहेली के घर में आते-जाते सीसीटीवी में दिख रही हैं. जाते वक्त उनके हाथ में नोटों की गड्डी दिख रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी से मोबाइल तो दिलवा दिया लेकिन कल्पना ने पैसे नहीं लौटाए. पुलिस अब आरोपी डीएसपी की तलाश में जुट गई है. PHQ ने भी उन्हें नोटिस जारी किया है.