सतना में बस स्टैंड इलाके में सोमवार तड़के हुई चाकूबाजी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोलगवां थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक सुदीप सोनी क
.
घटना 27 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे की है। फरियादी प्रिंस गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड के पास चाय पीने गया था। वहां मौजूद स्वप्निल यादव और उसके साथी ने पूछताछ के बहाने युवकों से झगड़ा शुरू कर दिया। यह जानने पर कि वे टिकुरिया टोला के हैं, दोनों ने गालियां दीं और मारपीट पर उतर आए।
बटन वाले चाकू से हमला, तीन घायल
विवाद बढ़ने पर आरोपी स्वप्निल यादव ने जेब से बटन वाला चाकू निकालकर विजय गुप्ता उर्फ हैप्पी के हाथ में वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए अनिकेत तिवारी और कार्तिक विश्वकर्मा भी चाकू से घायल हो गए। तीनों के हाथ और पीठ में गहरे घाव आए।
दोनों आरोपी जेल भेजे गए
कोलगवां पुलिस ने मुखबिर की मदद से दोनों आरोपी स्वप्निल यादव निवासी कोलगवां मोहल्ला और सूर्यदेव सिंह बघेल उर्फ राही निवासी सिंधी कैम्प को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया है। दोनों पर धारा 296, 115(2), 109(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।