Last Updated:
श्रेयस अय्यर के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पिछले 5 दिनों में क्रिकेट के मैदान पर दो बड़े हादसे हुए. 17 साल का मेलबर्न का क्रिकेटर इस समय जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान से इनदिनों अच्छी खबर नहीं आ रही हैं. पिछले 5 दिनों में दो क्रिकेट खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगी. भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर के आईसीयू से निकलने के बाद मेलबर्न का एक युवा खिलाड़ी जिंदगी से जंग लड़ रहा है.मेलबर्न के इस क्रिकेटर को टी20 मुकाबले से पहले एक गेंद लग गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. चोट इतनी गंभीर थी कि उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर है. सत्रह साल का यह क्रिकेटर इस समय लाइफ सपोर्ट पर है. इस क्रिकेटर की फैमिली को भी उसके पास बुला लिया गया है. इससे पहले श्रेयस अय्यर की पसली में चोट लगने से उनकी इंटरनल ब्लीडिंग ज्यादा हो गई थी जिसके बाद उन्हें सिडनी में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
श्रेयस के बाद एक और क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने हेराल्ड सन को बताया, ‘कोई दौड़कर डिफाइब्रिलेटर ले आया और लगभग पांच-छह मिनट में एक एम्बुलेंस वहां पहुंच गई. फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल बाएं, दाएं और बीच से आ गए. हर कोई स्तब्ध था, समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है या यह कितना गंभीर है, क्योंकि पहले तो ऐसा लगा जैसे किसी के सिर में चोट लगी हो. जब उन्होंने डिफाइब्रिलेटर मंगवाया, तो लगा… यह कहीं ज्यादा गंभीर है. दोनों टीमों के खिलाड़ी उस लड़के को जानते थे, इसलिए दोनों टीमें चिंतित थीं.’ साल 2014 में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गर्दन में गेंद लगने से मौत हो गई थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें