DAVV के प्रोफेसर के साथ मारपीट: हूटर बजाकर कर रहे थे परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मामला – Indore News

DAVV के प्रोफेसर के साथ मारपीट:  हूटर बजाकर कर रहे थे परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मामला – Indore News



देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के साथ बुधवार को मारपीट की घटना हो गई। वह पत्नी के साथ खरगोन से इंदौर लौट रहे थे, तभी ये घटना हुई। मामले में उन्होंने मानपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शिक्षा अध्ययनशाला डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण शिंदे निवासी भंवरकुआं ने मानपुर थाने में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। बुधवार सुबह जब वे ससुराल खरगोन से अपनी गाड़ी में पत्नी के साथ आ रहे थे तभी भेरुघाट मानपुर के समीप कार क्रमांक MP-09-BB-0880 के चालक हूटर बजाते हुए चल रहा था।

इस पर उन्होंने अपनी कार रोड के एक तरफ खड़ी कर दी। इस पर कार चालक ने भी उसकी कार मेरी गाड़ी के पास लाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद कार चालक और उसका साथी मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और जाते-जाते बोल रहे थे कि आज के बाद कही दिखा तो जान से मार देंगे। घटना के बाद प्रोफेसर मानपुर थाने पहुंचे और मामले में केस दर्ज कराया।

मौके पर ही बुला ली पुलिस, साथी बोले माफी मंगवा देते

इधर, घटना के बाद प्रोफेसर ने तुरंत ही फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया और जिसके बाद पुलिस कार चालक और उसके साथी को थाने लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने पर कार चालक के साथ भी थाने पहुंच गए। वहां वे प्रोफेसर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए कहने लगे। उन्होंने दोनों से माफी तक मंगवाने की बात कहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध हूटर के खिलाफ भी कार्रवाई की है।



Source link