Last Updated:
MP Govt Jobs : मध्य प्रदेश में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव घोषित किया है. अब यूपीएससी की तरह राज्य स्तर पर एकीकृत प्रवेश परीक्षा (Single Entrance Exam) आयोजित की जाएगी, जिससे भर्ती प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी होगी.
MP Govt Jobs : बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत मध्य प्रदेश में पब्लिक सेक्टर की भर्तियों को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर रोजगार के लिए राज्य स्तर पर एकीकृत प्रवेश परीक्षा शुरू करने की योजना है.
डॉ. मोहन यादव ने एक सार्वजनिक समारोह में इस पहल की घोषणा करते हुए मौजूदा प्रणाली पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कि विभिन्न विभागों के लिए कई अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है, जिससे अक्सर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति में लंबी देरी होती है.
जल्दी पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि नया ‘सिंगल एंट्रेंस एग्जाम’ मॉडल इन भर्ती अभियानों को एक मानकीकृत, बड़े पैमाने पर परीक्षा में समेकित करने का वादा करता है. इस दृष्टिकोण से लाखों अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी. मूल्यांकन में एकरूपता आएगी और अधिसूचना व अंतिम नियुक्ति के बीच का काफी समय कम हो जाएगा.
एमपी पुलिस में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की तात्कालिक रोजगार आवश्यकताओं के मद्देनजर इस सुधार की तत्काल जरूरत है. उन्होंने विशेष रूप से पुलिस विभाग में 20 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने की ओर इशारा किया. जिसे अगले तीन साल के भीतर पूरा किया जाना है.
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें