Old Vs New Hyundai Venue: पुरानी वेन्यू से कितना अलग है नया मॉडल? खरीदने से पहले जान लें

Old Vs New Hyundai Venue: पुरानी वेन्यू से कितना अलग है नया मॉडल? खरीदने से पहले जान लें


Last Updated:

Old Vs New Hyundai Venue: वेन्यू का नया मॉडल 4 नवंबर को लॉन्च होगा, जिसमें बॉक्सी डिजाइन, क्वाड-बैरल LED हेडलाइट्स, 360-डिग्री कैमरा, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और हाई-टेक इंटीरियर मिलेगा.

नई दिल्ली. हुंडई कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार वेन्यू (Hyundai Venue) लॉन्च करने जा रही है. इसे 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह नई कार टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने इसमें कई बड़े अपग्रेड्स किए हैं और इसे पुराने मॉडल से बेहतर बनाया है. नई वेन्यू पूरी तरह से रीडिजाइन की गई है और इसका साइज भी बढ़ा दिया गया है ताकि ग्राहकों की बदलती जरूरतों और ज्यादा सुविधाओं की चाहत को पूरा किया जा सके. इस नए मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में जबरदस्त बदलाव किए गए हैं. आइए देखते हैं कि यह नई वेन्यू पुराने मॉडल से कितनी अलग और बेहतर है.

डिजाइन अब ज्यादा बॉक्सी और स्पोर्टी

पुरानी वेन्यू को मामूली अपडेट मिला था, लेकिन अब हुंडई ने नई वेन्यू के साथ बड़ा बदलाव किया है. सबसे बड़ा बदलाव बाहरी लुक को लेकर है. नई वेन्यू को बॉक्सी लुक दिया गया है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाता है. देखने में यह पुराने मॉडल से ज्यादा अच्छी लगती है. सामने की तरफ एक दमदार नई ग्रिल है, जिसके ऊपर कनेक्टिंग LED बार दिया गया है. DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) की सिग्नेचर लाइटें अब लगभग पूरी ऊंचाई तक फैली हुई हैं और इसमें क्वाड-बैरल LED हेडलाइट्स हैं जो इसे आधुनिक लुक देती हैं.

बंपर और साइड प्रोफाइल

नई वेन्यू में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स अब बहुत बड़ी हो गई हैं और निचले हिस्से की ग्रिल के साथ मस्कुलर दिखती हैं. गाड़ी की साइड प्रोफाइल में भी बदलाव किया गया है. रूफ रेल्स अब ऊंची हैं. पिछली खिड़कियों का साइज बदला गया है और C पिलर (पीछे का खंभा) की जगह एक नया क्वार्टर ग्लास पैनल दिया गया है.

जबरदस्त फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ORVM (साइड मिरर) में अब कैमरे लगे हैं, जो 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स का संकेत देते हैं. पिछले बंपर पर सामने वाली स्किड प्लेट्स की तरह ही वर्टिकल ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं. टेल लाइट्स अभी भी जुड़ी हुई हैं और एक काली पट्टी पर कैपिटल लैटर्स में VENUE लिखा हुआ है.

इंटीरियर अब फ्यूचरिस्टिक और हाई-टेक

वेन्यू इंटीरियर वह हिस्सा था जिसे सबसे ज्यादा अपडेट की जरूरत थी और हुंडई ने यहां निराश नहीं किया है. कार में कई बड़े अंदरूनी बदलाव किए गए हैं. पुरानी वेन्यू में गोलाई वाला डैशबोर्ड आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसको सपाट और सीधी लाइनों वाला बना दिया है. इसमें एक सबवूफर भी लगा है. डैशबोर्ड में एन्हान्स्ड एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई हैं, जो कैबिन को आकर्षक बनाती हैं. सबसे बड़ा आकर्षण डुअल 12.3-इंच की डिस्प्ले है. ये स्क्रीन वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

पुरानी वेन्यू से कितना अलग है नया मॉडल? खरीदने से पहले जान लें



Source link