RTO चेकपोस्ट पर वसूली को एक्सपोज कर रहे ट्रक ड्राइवर: सागर में ड्राइवर ने बनाया वीडियो तो कार लेकर भागे कर्मचारी,साढ़े 4 करोड़ लोगों ने देखा VIDEO – Bhopal News

RTO चेकपोस्ट पर वसूली को एक्सपोज कर रहे ट्रक ड्राइवर:  सागर में ड्राइवर ने बनाया वीडियो तो कार लेकर भागे कर्मचारी,साढ़े 4 करोड़ लोगों ने देखा VIDEO – Bhopal News


एमपी में पिछले साल एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए थे। परिवहन विभाग ने आधिकारिक रूप से इसका आदेश जारी किया था। कागजों में ये चेकपोस्ट बंद हैं लेकिन, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात सहित तमाम बॉर्डर पर एमपी का परिवहन अमला धड़ल्ले से अवैध

.

खवासा चेकपोस्ट (सिवनी): ढाबे का कर्मचारी खाकी में कर रहा था वसूली

12 जून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक व्यक्ति, जो खाकी वर्दी पहने था, ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहा था। ट्रक ड्राइवरों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांधा और पीटा। घटना के समय कुछ ट्रकों में टक्कर भी हुई।

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। बाद में बताया गया कि ट्रकों से अवैध वसूली करने वाला व्यक्ति परिवहन विभाग का कर्मचारी नहीं था, बल्कि ढाबे का सिक्योरिटी गार्ड बताया गया।

सिवनी जिले के खवासा चेक पोस्ट पर अवैध वसूली से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने रोड जाम कर दिया था। इस दौरान काफी विवाद भी हुआ। इसके वीडियो ड्राइवरों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

मऊगंज- हनुमना चेक पोस्ट: वीडियो बनाने वाले का मोबाइल लेकर तोड़ा

पिछले साल 16 नवंबर को मऊगंज जिले के हनुमना परिवहन चेक पोस्ट पर शाम 6 बजे एक ट्रक ड्राइवर इंजमाम मोहम्मद भरा हुआ ट्रक (नंबर RJ 11 GB 9981) लेकर कोयंबटूर से पटना जा रहा था। मऊगंज जिले के हनुमना बॉर्डर के पास चेक पोस्ट के सामने अधिकारियों ने ड्राइवर को रोककर दस्तावेज मांगे।

इस पर ड्राइवर ने अधिकारियों से पूछा कि बॉर्डर बंद है तो किस बात के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। ड्राइवर ने अधिकारियों से कहा कि वे ऑनलाइन दस्तावेज चेक कर लें। आरोप के मुताबिक, इस बात पर वहां मौजूद RTO अधिकारी भड़क गए। उन्होंने ड्राइवर से झड़प की। इसके बाद ट्रक में मौजूद कंडक्टर घटना का वीडियो बनाने लगा। अधिकारियों ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मोबाइल लेकर तोड़ दिया। इस मामले की जांच चल रही है।

ड्राइवर एक साथ पहुंचे तो परिवहन कर्मचारी भागे

10 अक्टूबर 2025 को मऊगंज जिले के ड्राइवरों की टीम हनुमाना चेक पोस्ट पर पहुंची और चेक पोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी ड्राइवरों को देखकर भाग निकले। ड्राइवरों ने इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

एमपी-गुजरात बॉर्डर: ₹300 एंट्री फीस मांगने का आरोप

अरबाज नाम के एक ट्रक ड्राइवर ने एमपी-गुजरात बॉर्डर पर आरटीओ चेक पोस्ट के कई वीडियो फेसबुक पर शेयर किए हैं। इन वीडियो में चेक पोस्ट पर खाकी वर्दी में कर्मचारी ट्रकों को एक किनारे की अलग लेन से ले जाने के लिए कहते हैं।

ट्रक ड्राइवर कर्मचारी से इस बात पर बहस करता है कि चेक पोस्ट बंद है। ड्राइवर कर्मचारी से ही बैरिकेड हटवाकर ट्रक लेकर निकल जाता है। दाहोद के पहले बने चेक पोस्ट पर हर ट्रक से 300 रुपए की एंट्री फीस मांगी जा रही है।

खाकी वर्दी में ट्रकों को अलग लेन में ले जाने के लिए सिवनी के खवासा बॉर्डर पर कर्मचारी ड्राइवरों से कहते हैं तो आए दिन विवाद होते हैँ।

खाकी वर्दी में ट्रकों को अलग लेन में ले जाने के लिए सिवनी के खवासा बॉर्डर पर कर्मचारी ड्राइवरों से कहते हैं तो आए दिन विवाद होते हैँ।

सागर में अवैध वसूली का वीडियो साढ़े 4 करोड़ लोगों ने देखा

पिछले हफ्ते सागर से गुजरे झांसी-लखनादौन फोरलेन पर परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई चेकिंग का ट्रक ड्राइवरों ने विरोध किया। मेवात के एक ट्रक ड्राइवर ने जैसे ही सड़क पर हो रही अवैध वसूली का वीडियो बनाना शुरू किया, आरटीओ के अधिकारी स्कॉर्पियो लेकर वहां से भाग गए। मेवाती ट्रक ड्राइवर आशिक खान, जो यूट्यूबर भी हैं, ने वीडियो फेसबुक पर शेयर कर दिया। अब तक उस वीडियो को 4 करोड़ 50 लाख लोग फेसबुक पर देख चुके हैं।

मेवाती ट्रक ड्राइवर आशिक खान ने सागर के आरटीओ चेक पोस्ट पर होने वाली वसूली का वीडियो शेयर किया।

मेवाती ट्रक ड्राइवर आशिक खान ने सागर के आरटीओ चेक पोस्ट पर होने वाली वसूली का वीडियो शेयर किया।

सागर के मालथौन चेक पोस्ट- मास्क लगाकर खाकी में हो रही वसूली सागर के मालथौन चेक पोस्ट का एक वीडियो एक ड्राइवर ने फेसबुक पर शेयर किया, जिसमें खाकी वर्दी में एक कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाकर ट्रकों की चेकिंग कर रहा था। ड्राइवर कहता है कि यह बॉर्डर बंद है। कर्मचारी कहता है कि ऑनलाइन पेपर चेक कर लो। ड्राइवर बहस करता है तो कर्मचारी बैरिकेड हटा देता है और ट्रक ड्राइवर से यह कहते हुए जाने देता है कि “तुम तो लड़ने आए हो।

सागर के मालथौन चेक पोस्ट पर कर्मचारी मास्क लगाकर ट्रकों को चेकिंग के नाम पर रोकते वीडियो में कैद हुए।

सागर के मालथौन चेक पोस्ट पर कर्मचारी मास्क लगाकर ट्रकों को चेकिंग के नाम पर रोकते वीडियो में कैद हुए।

मुरैना चेक पोस्ट- ट्रकों से हो रही वसूली दिखाई

अनीस खान नाम के एक ट्रक ड्राइवर ने 14 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मुरैना स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर आरटीओ चेक पोस्ट पर ट्रकों से हो रही वसूली दिखाई गई है।

एनटीपीसी कैम्पस सिंगरौली में हुआ विवाद

पिछले हफ्ते सिंगरौली में एनटीपीसी के कैम्पस में ट्रक ड्राइवरों और परिवहन अमले के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया में बनाकर ड्राइवरों ने शेयर किए।

ड्राइवर यूनियन ने कहा-शोषण पर सरकार लगाए रोक

रूद्र प्रताप यादव, जिला अध्यक्ष ऑल ड्राइवर कल्याण संघ, सागर ने बताया कि मप्र में चेक-पॉइंट्स पर दिनदहाड़े आरटीओ के कुछ सरकारी गुंडे गुंडागर्दी कर रहे हैं। उनके जो, प्राइवेट कर्मचारी लगे हुए हैं, वो भी गुंडागर्दी करते हैं। आरटीओ प्रशासन द्वारा जो शोषण हो रहा है। उस पर शायद सरकारें तो रोक लगाने वाली नहीं है।

एमपी में एक जुलाई से बॉर्डर पर स्थिति आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दी गई है। (फाइल फोटो)

एमपी में एक जुलाई से बॉर्डर पर स्थिति आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दी गई है। (फाइल फोटो)

MP में आज से RTO चेक पोस्ट बंद:45 चेक पाइंट बनाकर होगी जांच; करप्शन रोकने बॉडी वार्न कैमरे से लैस रहेंगे कर्मचारी

मध्यप्रदेश में एक जुलाई से यानी आज से प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर परिवहन जांच चौकियां (RTO चेक पोस्ट) बंद हो गई है। नई व्यवस्था के तहत रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। पहले चरण में 45 चेक पाइंट बनाए जाएंगे। इनके तैयार होने तक मोबाइल यूनिट गठित कर वाहनों की जांच की जाएगी। सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए है। यहां पढ़ें पूरी खबर…



Source link