अशोकनगर| संजय स्टेडियम में आयोजित बास्केटबॉल ग्राउंड के उद्घाटन कार्यक्रम में बुधवार को कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बास्केटबॉल का हाथ में लिया और ग्राउंड पर जमकर खेला। कार्यक्रम में दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने बास्केटबॉल का पह
.
इसके बाद दोनों ने एक साथ दूसरा प्रयास किया और हाथ जमते ही बास्केट में बॉल पहुंची, जिस पर मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई और जोरदार तालियां बजाईं। यह दृश्य न केवल दर्शकों के लिए रोमांचक था, बल्कि कलेक्टर और एसपी का खेल के प्रति उत्साह और समर्पण को दर्शाता है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और यह युवा पीढ़ी के लिए जरूरी है। वहीं, एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि यह ग्राउंड युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह आयोजन निश्चित रूप से अशोकनगर में बास्केटबॉल के प्रति उत्साह को बढ़ावा देगा और जिला बास्केटबॉल संघ के लिए एक नई दिशा का संकेत होगा। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया और पूर्व विधायक जजपाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।