गर्दन पर लगी गेंद और मौत… भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मनाया गया शोक, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

गर्दन पर लगी गेंद और मौत… भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मनाया गया शोक, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में महिला वर्ल्ड कप के दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और बैटिंग चुनी. मुकाबले में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. दरअसल, दोनों टीमों के खिलाडियों ने 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया. 

गर्दन पर गेंद लगने से मौत

बेन मंगलवार को मेलबर्न आउटर ईस्ट के फर्नट्री गली में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए थे. वह एक टी20 मैच की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच साइडआर्म से डाली गई एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी. उस वक्त ऑस्टिन ने हेलमेट पहना था, लेकिन उसमें ‘स्टीम गार्ड’ नहीं था. चोटिल बेन को एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट और इंटेंसिव केयर पैरामेडिक्स ने मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया. फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब की ओर से गुरुवार को बेन के निधन की खबर दी गई.

Add Zee News as a Preferred Source


दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जताया शोक

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने युवा क्रिकेटर के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं. इसका असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी के साथ हैं, जो बेन को जानते थे.’ BCCI ने एक पोस्ट में लिखा, ‘दोनों टीमें आज 17 साल के मेलबर्न क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए काली बांह की पट्टियां बांधे हुए हैं. मंगलवार रात को नेट पर बल्लेबाजी करते समय ऑस्टिन की दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी.’

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह को इस मैच में मौका दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम एलिसा हीली की कप्तानी में फीबी लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन शट्ट के साथ खेल रही है.

शेफाली वर्मा को मौका

भारतीय टीम में चोटिल प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा को मौका दिया गया है. उनके अलावा, हरलीन देओल और उमा छेत्री के स्थान पर क्रांति गौड़ और ऋचा घोष को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कप्तान एलिसा हीली की वापसी के अलावा, सोफी मोलिनेक्स को जॉर्जिया वेयरहैम के स्थान पर टीम में चुना गया है.





Source link