झाबुआ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देश पर झाबुआ, थांदला और पेटलावद विकासखंडों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में “खाटला बैठकों” का
.
इन बैठकों में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं को पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि वे अपने नाम, पते या अन्य विवरण में किसी त्रुटि की जानकारी समय रहते सुधार सकें।
अधिकारियों का कहना है कि इन जनजागरण बैठकों का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है, ताकि किसी भी मतदाता को भ्रम या परेशानी का सामना न करना पड़े।
7 फरवरी 2026 तक चलेगा पुनरीक्षण अभियान
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, यह विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। इसके तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और मतदाताओं से संबंधित जानकारी एकत्र करेंगे।
इसके बाद 9 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रारूप सूची पर 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों की जांच के बाद 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया-
इस विशेष पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से जिले में एक शुद्ध, त्रुटि-मुक्त और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मतदाता सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही रूप से सूची में दर्ज हो।

ग्राम पंचायतों में खाटला बैठकों के जरिए बढ़ाई जा रही जागरूकता

