टीकमगढ़ में सनसनीखेज वारदात, लड़कियों का अपहरण, बचाने आए पिता की बेरहमी से हत्या, गांव में तनाव

टीकमगढ़ में सनसनीखेज वारदात, लड़कियों का अपहरण, बचाने आए पिता की बेरहमी से हत्या, गांव में तनाव


Last Updated:

Tikamgarh Murder News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक पिता की हत्या हो गई, उसका कुसूर बस इतना था कि वह अपनी बेटी को बचाने गया था. घटना के अनुसार, 11 लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग की हत्या की.

टीकमगढ़ में हत्या के बाद पीएम हाउस में परिजन.

रिपोर्ट: राजीव रावत

टीकमगढ़ में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मोगना गांव में एक दिलदहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. 11 लोगों के एक गिरोह ने दो लड़कियों का अपहरण कर उन्हें बंधक बना लिया. विरोध करने पर पीड़ित लड़की के पिता दशरथ यादव की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई. परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला किया गया, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी दशरथ यादव (50) अपनी बेटी और एक अन्य लड़की को बचाने के लिए पहुंचे थे, जब आरोपी घनश्याम, राजाराम, सत्येंद्र, वीर सिंह यादव और उनके साथी लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर टूट पड़े. आरोपियों ने न केवल दशरथ को कुल्हाड़ी से कई वार किए, बल्कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें भी पीटा. परिवार के अन्य सदस्यों जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, पर भी बर्बरतापूर्ण हमला हुआ.

पुरानी रंजिश में वारदात!
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया, “हम घर पर थे, तभी शोर मचा. बाहर जाकर देखा तो मेरी भतीजी और उसकी सहेली को घसीटकर ले जा रहे थे. दादाजी (दशरथ) ने रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कुल्हाड़ी चला दी. हम चीखते रहे, लेकिन कोई मदद न आई.” गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पुरानी रंजिश के चलते यह कृत्य कर सकते हैं, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है.

गांव में फोर्स तैनात
मोहनगढ़ थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर लिया. एसपी टीकमगढ़ ने बताया, “11 नामजद आरोपियों घनश्याम, राजाराम, सत्येंद्र, वीर सिंह यादव सहित के खिलाफ केस दर्ज है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.” पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

टीकमगढ़ में सनसनीखेज वारदात, लड़कियों का अपहरण, बचाने आए पिता की हत्या



Source link