सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर गुरुवार दोपहर मिचकुरिन के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक चित्रकूट की ओर से आ रहा था। उसके आगे बाइक क्रमांक MP
.
ट्रक चालक ने बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे बगल से टक्कर लग गई और बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। मृतक की पहचान पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत मणिपुर निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा (पिता मूलचंद्र विश्वकर्मा) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मझगवां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।