महिला विश्व कप सेमीफाइनल में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी भारतीय टीम

महिला विश्व कप सेमीफाइनल में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी भारतीय टीम


Last Updated:

India-Australia Players Are Wearing Black Arm Bands: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरी हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें बांह पर काली पट्टी बांधकर सेमीफाइनल में उतरीं.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें महिला विश्व कप सेमीफाइल में आमने सामने हैं. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी हैं. इसके पीछे की वजह क्या है? हर कोई जानना चाहता है. मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लेगी. टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन (Ben Austin) को श्रद्धांजलि दी. मेलबर्न के इस किशोर क्रिकेटर मंगलवार (28 अक्टूबर) को निधन हो गया था. बीसीसीआई ने एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘दोनों टीमें आज 17 वर्षीय ऑर्स्टेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए काली बांह की पट्टियां बांधे हुए हैं, जिनकी मंगलवार रात को नेट पर बल्लेबाजी करते समय हादसे में निधन हो गया.’

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें बांह पर काली पट्टी बांधकर सेमीफाइनल में उतरीं.

‘ऑस्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया’
ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्ष के क्रिकेटर बेन आस्टिन की प्रैक्टिस के दौरान गले में गेंद लगने से मौत हो गई जिससे 2014 में फिल ह्यूज की मौत की दुखद यादें ताजा हो गई. आस्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें फर्नट्री गली में अभ्यास के दौरान गेंद गले और सिर में लगी थी. वह टी20 मैच से पहले नेट अभ्यास कर रहे थे. उन्हें हादसे के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार को उनकी मौत की पुष्टि की.

‘हम बेन की मौत से बहुत दुखी हैं’
क्लब ने कहा ,‘हम बेन की मौत से बहुत दुखी हैं. उसके परिवार, दोस्तों और जानने वालों के प्रति हमारी संवेदनायें.’ अभ्यास के वक्त उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन ‘नेकगार्ड ’ नहीं. इस हादसे के बाद एक बार फिर हर स्तर पर खेल में सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग की मांग जोर पकड़ने लगी है. इससे पहले क्रिकेट विक्टोरिया ने बेन के पिता जेस ऑस्टिन के हवाले से परिवार की ओर से एक बयान जारी किया था. बयान में कहा गया ,‘हम अपने चहेते बेन के निधन से बेहद दुखी हैं. ट्रेसी और मेरे लिये बेन लाड़ला बेटा था और कूपर तथा जाश का चहेता भाई था. वह हमारे परिवार और दोस्तों के जीवन का उजाला था. इस हादसे ने उसे हमने छीन लिया. उसे क्रिकेट से प्यार था और यह खेल उसके जीवन की खुशी था.’

‘हम उस गेंदबाज के भी साथ खड़े हैं जो उस समय नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था’
इसमें यह भी कहा गया ,‘हम उस गेंदबाज के भी साथ खड़े हैं जो उस समय नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था. इस हादसे ने दो युवाओं को प्रभावित किया है. उसके और उसके परिवार के साथ भी हमारी संवेदनायें हैं. बेन हमेशा हमारी यादों में रहेगा.’ नवंबर 2014 को सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज ने दम तोड़ा था जब एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते समय बाउंसर कान के पास लगा था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

महिला विश्व कप सेमीफाइनल में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी भारतीय टीम



Source link