शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद में लोकायुक्त रीवा की टीम ने पोंगरी पंचायत के सचिव मंगेश्वर मिश्रा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पंचायत भवन में की गई, जहां सचिव उपसरपंच अमृतलाल यादव से रिश्वत ले रहा था।
.
जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत जल गंगा संवर्धन योजना के तहत 2 लाख 37 हजार रुपए के कार्य के बिल के भुगतान के लिए मांगी गई थी। उपसरपंच अमृतलाल यादव ने इस संबंध में 28 अक्टूबर को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
उपसरपंच यादव ने बताया कि सचिव ने बिल पास कराने के लिए कुल 25 हजार रुपए की मांग की थी। 15 हजार रुपए की यह राशि पहली किस्त के तौर पर दी जा रही थी, तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
रीवा लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिव।
घूस की राशि बरामद
गुरुवार को लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने पोंगरी पंचायत भवन में छापा मारा। जैसे ही सचिव ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पंचायत परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। लोकायुक्त टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर सचिव को गिरफ्तार कर लिया।
सर्किट हाउस में पूछताछ
उन्हें शहडोल सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम ने सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में धनपुरी क्षेत्र में भी एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इन कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी हैं।