Palash Muchhal-Smriti Mandhana Wedding: वर्ल्डकप खत्म होते ही बारात लेकर पहुंचेंगे पलाश, स्मृति बनेंगी ‘इंदौर की बहू’

Palash Muchhal-Smriti Mandhana Wedding: वर्ल्डकप खत्म होते ही बारात लेकर पहुंचेंगे पलाश, स्मृति बनेंगी ‘इंदौर की बहू’


Last Updated:

Palash Muchhal-Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना इसी नवंबर में शादी करने वाले हैं. शादी की रस्मों की तारीख सामने आ गई हैं. आप बी जानिए…

पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ते बहुत जल्द जुड़ जाते हैं. विराट-अनुष्का, जहीर-सागरिका, हरभजन और गीता बसरा जैसे कई नाम हैं. जिन्होंने दोस्ती और प्यार को नया नाम दिया. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ने वाला है. इस बार दूल्हा बॉलीवुड और दुल्हन क्रिकेटर है. आप समझ गए होंगे… बात कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार-निर्देशक पलाश मुच्छल की. पिछले दिनों पलाश ने कबूल किया था कि स्मृति जल्द ‘इंदौर की बहू’ बनने वाली हैं. अब स्मृति और पलाश की शादी की रस्मों को लेकर खबर आई है.

शादी की रस्में वर्ल्डकप खत्म होने के बाद शुरू हो जाएगी. कब, क्या और कैसे होगा चलिए बताते हैं.

कब और कहां शुरू होंगे शादी की रस्में

टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में 20 नवंबर से स्मृति मंधाना के होम टाउन महाराष्ट्र के सांगली में शुरू होंगी. कहा जा रहा है कि दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी और जुलाई 2024 में अपना डेटिंग की 5वीं सालगिरह पर एक दिलचस्प इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.

सांगली में संगीत और छक्कों की शादी

क्रिकेट और म्यूजिक फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं. सांगली में होने वाली इस ‘संगीत और छक्कों की शादी’ का इंतजार पूरे देश को है.

पलक मुच्छल हैं होने वाली भाभी के करीब

पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने हालिया इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘स्मृति के साथ मेरा रिश्ता सबसे कीमती है. वो शानदार इंसान हैं. हम बहुत क्लोज हैं. वो फैमिली-ओरिएंटेड हैं, रिलेशनशिप्स को वैल्यू देती हैं. उनका टैलेंट असली है. वो म्यूजिक लवर हैं और उनका फेवरेट सॉन्ग ‘कौन तुझे’ है .’

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वर्ल्डकप खत्म होते ही बारात लेकर पहुंचेंगे पलाश, स्मृति बनेंगी ‘इंदौर की बहू’



Source link